
विकास बहल, आनंद कुमार और ऋतिक रोशन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
23 नवंबर 2018 को हो रही है रिलीज
विकास बहल कर रहे हैं डायरेक्ट
ऋतिक रोशन बने हैं आनंद कुमार
यह भी पढ़ें : सुपर-30 के आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन, क्लियर करवाएंगे IIT Exam!
“वक्त चलता रहता है. बिना रुके. बिना थके. अंधेरे-उजाले की अदला-बदली करते हुए बेहिसाब चलता रहता है, वक्त. वक्त को ना तो किसी सरहदों की सियायत में कैद किया जा सका है और ना ही बेड़ियों में बंधकर रखा जा सकता है. बस यह तो चलता ही रहता है. और चलता ही रहता है.
देखिए ना वक्त अपनी रफ्तार से चलता रहा और पता भी नहीं चला कि कैसे 8 साल बीत गए. जब मशहूर स्क्रिप्ट राइटर संजीव दत्ता ने मेरे जीवन पर बनने वाली फिल्म की कहानी का खाका खींचा था. आगे भी यह अल्हड़ वक्त चलता ही रहेगा. हिचकोले खाते हुए बेपरवाह. और फिर आज ठीक एक साल बाद यानी 23 नवंबर, 2018 को फिल्म रिलीज हो जाएगी. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. फिल्म बना रही टीम जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंककर बगैर रात-दिन के फर्क किए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वक्त इस फिल्म को हमेशा याद रखेगा.”
यह भी पढ़ें : 'Super 30' के आनंद कुमार वाले एपिसोड के दिन KBC की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड
सूत्रों बताते हैं कि आनंद कुमार की बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा. फिल्म के निर्माण के सिलसिले में निर्देशक विकास बहल पटना के कई चक्कर भी लगा चुके हैं. बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के परिवेश को भी दिखाया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं