बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. इन दिनों सनी लियोन अमेरिका में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं, लेकिन वह अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खूब वीडियो व फोटो भी शेयर करती हैं. हाल ही में सनी लियोन का एक वीडियो रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस सड़क पर आराम से बैठी हुईं नजर आ रही हैं. हालांकि, तभी अचानक एक साइकिल सवार आता है और एक्ट्रेस के पैरों के पास लाकर साइकिल से छलांग लगा देता है.
हालांकि, शख्स के छलांग लगाने के बाद भी एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) बिल्कुल भी नहीं घबरातीं. लेकिन बाद में जब शख्स अपना स्टंट कर लेता है तो एक्ट्रेस बहुत ही तेज से चीखती हैं. सनी लियोन के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी लियोन (Sunny Leone Video) के पास रणविजय सिंह मुस्कुराते हुए खड़े हैं. सनी लियोन ने यह स्टंट करने के लिए अपने सिर पर हैलमेट लगा रखा है.
बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) कोरोना वायरस जैसे संकट के बीच अपने परिवार के साथ यूएस में अपने घर पहुंच गई हैं. इस बात की जानकारी भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में दिखाई देंगी. बता दें कि सनी लियोन की लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद बढ़ती चली गई. इसके अलावा उन्होंने फिल्म रईस में अपने लैला सॉन्ग से भी धमाल मचाकर रख दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं