विज्ञापन

सनी देओल को रहने के लिए नहीं मिल रहा लग्जरी घर, दिखाया जाट के सेट पर कैसा है हाल

सनी देओल के वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनके खाते में इस वक्त बहुत शानदार फिल्में हैं. एक तरफ जाट पर काम हो रहा है. दूसरी तरफ बॉर्डर-2 भी पाइप लाइन में है.

सनी देओल को रहने के लिए नहीं मिल रहा लग्जरी घर, दिखाया जाट के सेट पर कैसा है हाल
सनी देओल ने दिखाई जाट की झलक
नई दिल्ली:

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाट की शूटिंग के लिए जोर शोर से काम कर रहे हैं. बहुत जल्द इस फिल्म का ट्रेलर आने वाला है और इससे पहले सनी पाजी ने सेट, बिहाइंड द सीन और उस जगह की झलक दिखाई जहां वो रह रहे हैं. सनी देओल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सबसे पहले वो उस जगह का नजारा दिखाते हैं जहां वो रह रहे हैं. सनी ने बताया कि वहां पर अभी आस पास बहुत कन्सट्रक्शन चल रही है. इसके अलावा गदर स्टार ने बिहाइंड द सीन और सेट पर होने वाली मस्ती की भी झलक दिखाई. कभी सनी गाड़ी चलाते दिख रहे थे तो कभी सेट पर बैठकर सैलेड इंजॉय करते दिख रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा, जाट ट्रेलर जल्द आ रहा है - तेरा #Jaat.

फिल्मी फ्रंट पर गजब का है लाइनअप

सनी देओल के वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनके खाते में इस वक्त बहुत शानदार फिल्में हैं. एक तरफ जाट पर काम हो रहा है. दूसरी तरफ बॉर्डर-2 भी पाइप लाइन में है. बॉर्डर-2 की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है. गदर-2 के हिट होने के बाद से बॉर्डर-2 को लेकर डिमांड होने लगी थी और माहौल का फायदा उठाते हुए मेकर्स ने भी समय पर ही काम शुरू कर दिया. जाट जहां पूरी तरह सनी देओल के कंधे पर है वहीं बॉर्डर-2 में वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये अहान शेट्टी यानी कि सुनील शेट्टी के बेटे की दूसरी फिल्म होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: