विज्ञापन

बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म करते ही सनी देओल ने अपनाया नया लुक, क्लीन शेव में नजर आए गदर के तारा सिंह

सनी देओल का नया लुक वाकई सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गया है. बहुत समय बाद वो क्लीन शेव में दिखे हैं और उनके फैंस उनकी दाढ़ी को मिस करने लगे हैं.

बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म करते ही सनी देओल ने अपनाया नया लुक, क्लीन शेव में नजर आए गदर के तारा सिंह
पहाड़ों पर नए और  फ्रेश लुक में दिखे सनी देओल
  • सनी देओल ने अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर हिमाचल प्रदेश के बारालाचा दर्रे के पास आराम करते हुए नए लुक में नजर आए हैं.
  • उन्होंने अपनी दाढ़ी पूरी तरह से कटवा ली है और क्लीन शेव्ड लुक में ब्लू स्वेटशर्ट, काली जींस और टोपी के साथ कैजुअल अंदाज अपनाया है.
  • सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तफरी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए स्ट्रेस फ्री दिखाई दे रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शानदार एक्टर कहे जाने वाले सनी देओल पिछले कुछ समय से बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी थी. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो सनी देओल बिलकुल नए अवतार में नजर आए हैं. हाल ही में उन्हें हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के पास बारालाचा दर्रे के पास देखा गया. सनी देओल फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कुछ राहत भरा समय बिताने के लिए हिमाचल की वादियों में घूमने निकले हैं. ऐसे में उनका नया और क्लीन शेव्ड लुक लोगों को हैरान कर रहा है.

क्लीन शेव में सनी देओल का लुक हो गया और खास
सनी देओल ने बारालाचा दर्रे के पास तफरी करते हुए कुछ शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. इस लुक में वो काफी डैशिंग दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी दाढ़ी भी कटवा ली है और बिलकुल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और काली जींस में सिर पर टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए सनी देओल एक फोटो में अपनी गाड़ी के बोनट पर बैठे हैं और बिलकुल स्ट्रेस फ्री दिख रहे हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है - लाइफ पहाड़ों से होकर गुजरने वाली एक घुमावदार सड़क है. फ्रेश लुक, न्यू डायरेक्शन. सनी की ये शानदार फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.

सनी के नए लुक पर आ रहे हैं कई तरह के रिएक्शन
सनी देओल का ये क्लीन शेव लुक लोगों को पसंद आया है और साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आने वाली फिल्म रामायण में हनुमान का रोल करने वाले हैं और उसी रोल के लिए उन्होंने दाढ़ी कटवा ली है. कुछ  लोगों को उनका क्लीन शेव लुक वाकई भा गया है और कुछ फैंस को उनका दाढ़ी कटवाना पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने लिखा है - हनुमान के रोल की तैयारी है, जय श्री राम. वहीं एक यूजर ने लिखा है - पाजी दाढ़ी गलत कटाई है, आप शेव न कराया करो. एक यूजर ने लिखा है - आपके ऊपर दाढ़ी सूट करती है सर जी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com