विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

सनी देओल ने जाट-2 को लेकर दी बड़ी अपडेट, डबल एक्शन और नए किरदारों के साथ वापसी!

सनी देओल ने वीडियो शेयर कर फैन्स को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जाट सफल फैन्स की वजह से है और इसके साथ जाट-2 को लेकर भी अपडेट दी.

सनी देओल ने जाट-2 को लेकर दी बड़ी अपडेट, डबल एक्शन और नए किरदारों के साथ वापसी!
जल्द बॉर्डर-2 की शूटिंग शुरू करेंगे सनी देओल
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज ‘जाट' का बॉक्स ऑफिस पर जादू जारी है. फिल्म 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अभिनेता ने अपनी सफलता का क्रेडिट प्रशंसकों को देते हुए कहा कि उनके प्यार और भावनाओं ने ही ‘जाट' को सफल बनाया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने प्रशंसकों का आभार जताते हुए लिखा, "आपका प्यार ही मेरी ताकत है और आप सबका जोश ही मेरी सफलता है."

सनी देओल ने आगे लिखा, “जाट को प्यार करते रहिए. मैं ‘जाट' और सिनेमा का जश्न मनाते हुए आप सभी के वीडियो देखकर अभिभूत हूं! उन्हें मेरे साथ शेयर करते रहिए. आपके प्यार और भावनाओं ने ही ‘जाट' को सफल बनाया है.

शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल ने वादा किया कि ‘जाट 2' और भी बड़ी और बेहतर होगी. खूबसूरत वादियों में टहलते नजर आए एक्टर ने कहा, "आपने मेरी फिल्म ‘जाट' को इतना प्यार दिया है, मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2' और भी बेहतर होगी. मैं अक्सर पहाड़ों पर आ जाता हूं, क्योंकि मुझे प्रकृति के बीच अच्छा लगता है. मैं कुछ दिनों में ‘बॉर्डर 2' की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा. लव यू."

सनी देओल ने हाल ही में प्रशंसकों को बताया कि ‘‘जाट 2' नए मिशन के साथ आ रही है. अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे. वहीं पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए. ‘जाट 2' का निर्माण भी माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा. फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है. हालांकि अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है.

'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'राणातुंगा' के किरदार में हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक स्पेशल सॉन्ग 'टच किया' भी है.

हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com