सनी देओल ने इस साल फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया. उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले इस तरह की चर्चा थी कि गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच घमासान देखने को मिलेगा, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की. अब सनी देओल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अक्षय कुमार से ओएमजी 2 की रिलीज डेट को बदलने के लिए कहा था.
इस बात का खुलासा सनी देओल ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के एपिसोड में किया है. इस दौरान एक्टर ने कहा, 'मैंने सोचा, 'ठीक है मेरी फिल्म रिलीज हो रही है और मुझे पिछले कुछ वर्षों से सफलता नहीं मिली है और मैं नहीं चाहता था कि इसके साथ कोई और फिल्म आये. लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते. तो, जाहिर है, इससे आपको दुख होता है. फिर मैंने सोचा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आखिरकार दोनों फ़िल्में अच्छा प्रदर्शन किया.'
यह पूछे जाने पर कि क्या रिलीज से पहले क्लैश के बारे में उन्होंने अक्षय से बात की थी, इस पर सनी देओल ने करण जौहर से कहा, 'जाहिर है, मैंने उनसे पूछा था, मैंने कहा कि अगर यह आपके हाथ में है तो प्लीज इसे रिलीज मत करो, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं, स्टूडियो और सब है. और उन्होंने कहा कि दो फिल्में (एक साथ) रिलीज हो सकती हैं. मैंने कहा कि ठीक है, आगे बढ़ें. मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.' आपको बता दें कि सनी देओल कॉफी विद करण 8 में भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं