विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

झूठा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वालों पर सनी देओल का बड़ा बयान, कहा- अब सफलता का मतलब फिल्म की एक्टिंग से नहीं

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल जो हमेशा से ही अपनी बेबाक एक्टिंग से जाने जाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कॉरपोरेट बुकिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है.

झूठा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वालों पर सनी देओल का बड़ा बयान, कहा- अब सफलता का मतलब फिल्म की एक्टिंग से नहीं
सनी देओल ने फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल जो हमेशा से ही अपनी बेबाक एक्टिंग से जाने जाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कॉरपोरेट बुकिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है. बड़े पर्दे पर अपने एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सनी देओल अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और यादगार फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने घायल, घातक, गदर, बॉर्डर जैसी दमदार फिल्में दी हैं. अब सनी देओल ने झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने वालों को लेकर बड़ी बात कही है.

हाल ही में उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट जूम को इंटरव्यू दिया. जिसमें दिग्गज एक्टर ने कहा कि ये एक गलत तरीका है फिल्म को हिट दिखाने का. कई प्रोडक्शन हाउस फिल्म की कमाई को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं ताकि लोगों को लगे कि फिल्म बहुत अच्छी चल रही . उन्होंने यह भी कहा कि अब सफलता का मतलब फिल्म की एक्टिंग से नहीं है, बल्कि झूठे आंकड़ों से निकाला जाने लगा है.

सनी देओल ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, 'अगर आप अपने आपको हिट दिखाने के लिए झूठ का सहारा लेंगे, तो ये सही रास्ता नहीं है. यही वजह है कि आज कई अच्छी कहानियां और नए कलाकार सामने नहीं आ पा रहे हैं'. अंत में उन्होंने इंडस्ट्री से यह अपील की कि वो इस गलत ट्रेंड को बंद करें और असली टैलेंट को आगे आने दें. सनी देओल के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com