विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 06, 2023

Gadar 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल के साथ हुआ मजेदार वाकया, बैलगाड़ीवाले ने पूछा- आप सनी जैसे लग रहे हैं

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह इस फिल्म की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म गदर 2 की शूटिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में चल रही है.

Read Time: 2 mins
Gadar 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल के साथ हुआ मजेदार वाकया, बैलगाड़ीवाले ने पूछा- आप सनी जैसे लग रहे हैं
'गदर 2' की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिला बैलगाड़ी वाला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह इस फिल्म की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म गदर 2 की शूटिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में चल रही है. इस दौरान सनी देओल का एक फैन उन्हें देखकर हैरान हो गया. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन का वीडियो और तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सनी देओल से मिलकर हैरान होता नजर आ रहा है. सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट फैन के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स बैलगाड़ी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे देखकर सनी देओल उसको रोक देते हैं. वह बहुत ध्यान से अभिनेता को देख रहा होता है. फिर सनी देओल बैलगाड़ी वाले से हाथ मिलाकर हाल-चाल पूछते हैं. इसके बाद वह शख्स उनसे कहता है, 'आप सनी देओल जैसे लगते हैं.' इसके बाद सनी देओल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि वह वही हैं.

इस पर शख्स हैरान होते हुए कहता है, 'अरे बाप रे! आवाज भी वही. मैं तो बोल रहा हूं वही. देखते रहते हैं. आपका वीडियो हम देखते हैं. आपके पिताजी के वीडियो भी देखते हैं मोबाइल में.' सोशल मीडिया पर सनी देओल और उनके इस फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म गदर 2 इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल ना होने और अनबन की खबरों पर आया कुश सिन्हा का रिएक्शन, बोले- मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और...
Gadar 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल के साथ हुआ मजेदार वाकया, बैलगाड़ीवाले ने पूछा- आप सनी जैसे लग रहे हैं
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Next Article
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;