विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

सनी देओल के डुप्लिकेट ने पठानी सूट में उड़ जा काले कांवा पर दी ऐसी परफॉर्मेंस, लोग बोले - बाहर मत आना कोई फिल्म ऑफर कर देगा

सनी देओल के एक डुप्लिकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो गदर के गाने पर हूबहू सनी पाजी की तरह परफॉर्म करता नजर आ रहा है.

सनी देओल के डुप्लिकेट ने पठानी सूट में उड़ जा काले कांवा पर दी ऐसी परफॉर्मेंस, लोग बोले - बाहर मत आना कोई फिल्म ऑफर कर देगा
सनी देओल के लुक अलाइक ने मचाया गदर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर रील्स देखते देखते आपकी नजरों से कई लुक अलाइक गुजरे होंगे. लुक अलाइक मतलब स्टार्स जैसे दिखने वाले लोग या फिर उनके जैसा स्टाइल कैरी करने वाले. ये लोग अपने इस कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर अच्छी पॉपुलैरिटी पाते हैं. फिलहाल संजय माधव नाम के एक सोशल मीडिया स्टार काफी पंसद किए जा रहे हैं. ये आए दिन वीडियो शेयर करते रहते हैं और इन पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आई रहती है. ये सनी देओल का गेटअप लेते हैं और लुक और पर्सनैलिटी में थोड़े बहुत सनी से मिलते जुलते भी हैं. बस इसी का फायदा उठाते हुए ये कभी सनी के डायलॉग बोलते हैं तो कभी उनके गाने पर परफॉर्म करते नजर आते हैं

फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें संजय माधव जी सनी देओल की फिल्म 'गदर' के गाने 'उड़ जा काले कांवा' में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. उन्होंने बिल्कुल सनी देओल की तरह कुर्ता पहना हुआ था और पग भी बांधी हुई थी. नजरें झुकाए वो जो परफॉर्म करना शुरू करते हैं फैन्स देखते ही रह जाते हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा, बचपन से मेरा एक ही सपना था कि पढ़ लिख कर एक दिन अजय देवगन बनूंगा लेकिन बढ़ते कॉम्पिटीशन और मेरी जनरल केटेगरी के कारण मेरा अजय देवगन बनने का सपना सपना ही रह गया. फिर मुझे पुलिस की नौकरी से ही संतोष करना पड़ा. एक ने लिखा, सनी देओल नहीं फनी देओल हैं ये. एक ने लिखा, भाई तुम घर पर ही रहना कहीं कोई किसी पिक्चर में साइन ना कर ले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com