
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की है और अब बर्फ से ढके पहाड़ों में आराम कर रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की कुछ झलकियां शेयर कीं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके नए लुक ने खींचा जिसे कई फैन्स रामायण में उनके किरदार के लिए मानते हैं. बुधवार (17 जुलाई) को सनी ने इंस्टाग्राम पर पहाड़ों की अपनी रोड ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. एक्टर हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए अपने नए, क्लीन शेव लुक में नजर आए. उन्होंने नीले रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी जिसे उन्होंने ग्रे ट्राउजर और कैप के साथ कॉम्पलिमेंट किया.
उन्होंने F1 से हंस जिमर का गाना भी जोड़ा, जिमर रामायण के संगीतकार भी हैं और पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "ज़िंदगी पहाड़ की चोटियों से होकर गुजरने वाली एक घुमावदार सड़क है - नया लुक, नई दिशा."
फैन्स को लगा हनुमान जी तैयार हैं
फैन्स सनी देओल की नई तस्वीर देख खासे एक्साइटेड हैं. उन्हें लग रहा है जैसे कि सनी ने अपनी आने वाली फिल्म रामायण के लिए तैयारी शुरू कर दी है. फैन्स ने अंदाजा लगाया कि उनका नया लुक नितेश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान के किरदार के लिए है. एक कमेंट में लिखा था, "हनुमान जी के रोल के लिए, जय श्री राम." एक ने लिखा, "हमारे हनुमान जी अपने रोल के लिए तैयार हैं." तीसरे ने कमेंट किया, "हनुमान लुक", जबकि एक ने कमेंट किया, "हनुमान जी आ रहे हैं." कुछ फैन्स ने उनके लुक की भी तारीफ की और उन्हें "हैंडसम हंक" और "डैशिंग" कहा.
सनी, नितेश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नमित मल्होत्रा की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की पहली झलक का वीडियो जारी किया है, जिसने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर और दूसरा दिवाली 2027 पर.
इसके अलावा, सनी बॉर्डर 2 का भी हिस्सा हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. यह 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं