
गदर और जाट के बाद सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, क्योंकि यह फिल्म 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल हैं. जो उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. 'बॉर्डर 2' को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा अपनी फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शुक्रवार को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दमदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ! बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म. जय हिंद!" यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई थी. इस बार भी सनी देओल एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे, जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है.
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही में पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में फिल्म की शूटिंग हुई, जहां वरुण धवन और अहान शेट्टी ने भी अपने शेड्यूल पूरे किए. वरुण ने सोशल मीडिया पर चाय और बिस्किट के साथ मस्ती करते हुए एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया.
यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है, जो गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में आएगी. 'बॉर्डर 2' एक देशभक्ति से भरी जंगी कहानी होगी, जो 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित है. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और सनी देओल की पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग इसे "ब्लॉकबस्टर" और "देशभक्ति का तूफान" बता रहे हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या यह फिल्म पहले 'बॉर्डर' की तरह इतिहास रचेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं