बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने पहले अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था और फिर उसके बाद कई फिल्में डायरेक्ट भी थीं. इस एक्टर-डायरेक्टर का नाम सुनील दत्त है. सुनील दत्त ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया था. वो इतने फेमस हो गए थे कि उन्होंने इसके बाद खूब शौहरत भी कमाई. मगर उन्होंने एक ऐसी फिल्म बना दी थी जिसकी वजह से उन्हें लेने के देने पड़ गए थे. इस फिल्म के बाद वो इतने कर्जे में डूब गए थे कि उन्हें अपना घर भी गिरवी रखना पड़ गया था.
सुनील दत्त की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम रेशमा और शेरा है. इस फिल्म में वहीदा रहमान, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, राखी, रंजीत, केएन सिंह, जयंत और अमरीश पुरी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को बनाते हुए कभी सुनील दत्त ने नहीं सोचा होगा कि बनाना उनके लिए भारी पड़ जाएगा.
कर्जे में डूब गए थे
सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा को पहले सुखदेव डायरेक्ट कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी भी हो चुकी थी. मगर फिर सुनील दत्त को उनका काम पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म को खुद डायरेक्ट करने का फैसला लिया. रेशमा और शेरा की शूटिंग जहां 15 दिन में खत्म होने वाली थी वहीं उसे दोबारा शूट करने की वजह से 2 महीने लग गए. इतना समय लग जाने की वजह से फिल्म का खर्चा बढ़ गया और सुनील दत्त 60 लाख के कर्जे में आ गए थे.
बेचनी पड़ी कार
सुनील दत्त पर कर्जा इतना ज्यादा हो गया था कि उन्हें अपनी कार बेचनी पड़ गई थी. उसके बाद उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया था. जिसके बाद फिल्म का घाटा पूरा किया. सुनील दत्त के हालात ऐसे हो गए थे कि वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बस में जाते थे. इतना ही नहीं प्रोड्यूसर्स भी उन पर पैसा लगाने से बचने लगे थे. इस मुश्किल समय से बाहर आने के लिए सुनील दत्त ने बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जब वो घाटे से बाहर आए तो उन्होंने फिर से अच्छी फिल्में करना शुरू कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं