विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2020

Lagdi Lahore Di Song: वरुण और श्रद्धा का 'लगदी लाहौर दी' सॉन्ग हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने मचाई धूम- देखें Video

Lagdi Lahore Di Song Out: वरुण धवन (Varun Dhawan), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी' रिलीज हो गया है.

Lagdi Lahore Di Song: वरुण और श्रद्धा का 'लगदी लाहौर दी' सॉन्ग हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने मचाई धूम- देखें Video
Street Dancer 3D का नया सॉन्ग Lagdi Lahore Di हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी (Lagdi Lahore Di)' रिलीज हो गया है. गुरु रंधावा के सुपरहिट सॉन्ग का ये नया वर्जन फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में जहां वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का रोमांटिक डांस देखने को मिल रहा है, वहीं नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस से खूब तड़का लगा रही है. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ये नया गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

कैंसर से पीड़ित बच्चों ने अकेले देखने से मना की 'तान्हाजी', तो काजोल का यूं आया रिएक्शन...


'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी (Lagdi Lahore Di)' को एक बार फिर गुरू रंधावा अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है. साथ ही इस सॉन्ग में तुलसी कुमार ने भी अपनी आवाज दी है. टी सीरिज के बैनर तले बना ये सॉन्ग आते ही यूट्यूब पर छा गया है और फैन्स की पहली पसंद गया है. बता दें, इस सॉन्ग से पहले स्ट्रीट डांसर का 'Illegal Weapon 2.0' भी रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था. 

'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' पर आया अजय देवगन के ऑन-स्क्रीन बेटे का कमेंट, बोले- काजोल आपने तो रुला दिया...

वहीं, बता दें, वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज होगी.  इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने डायरेक्ट किया है, वहीं यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल था. फिल्म के सभी गाने अभी तक काफी हिट रहे हैं, हालांकि, अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com