विज्ञापन

Stree 2 Box Office Collection Day 26: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने तोड़ा शाहरुख की पठान का रिकॉर्ड, अब एनिमल को पछाड़ने की तैयारी

Stree 2 Box Office Collection Day 26: इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2 Box Office Collection) ने बीते तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा रखा है. 'स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी.

Stree 2 Box Office Collection Day 26: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने तोड़ा शाहरुख की पठान का रिकॉर्ड, अब एनिमल को पछाड़ने की तैयारी
Stree 2 Box Office Collection: स्त्री 2 ने अब तोड़ा शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Stree 2 Box Office Collection Day 26: इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बीते तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा रखा है. 'स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी रिलीज के 26 दिन पूरे कर चुकी है और फिल्म ने इन 26 दिनों में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. अब 'स्त्री 2' ने अपनी कमाई से शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. इसी के साथ 'स्त्री 2' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' की नजर अब रणबीर कपूर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'एनिमल' और शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जवान' पर है.

'स्त्री 2' ने दी 'पठान' को पटखनी

'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन 26 दिनों में 551.44 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें, 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'स्त्री 2' अब एनिमल (556 करोड़ रुपये) और जवान (643.87 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड के पीछे पड़ गई है. वहीं, 'एनिमल' की घरेलू कमाई का रिकॉर्ड आज या कल में टूटने वाला है. बता दें, 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये आंकड़ा पार कर दिया है.

'स्त्री 2' बनी तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'जवान' (643.87 करोड़ रु.), एनिमल- (556 करोड़ रु),  पठान- (543.05 करोड़ रु), गदर 2- (525.7 करोड़ रु.), बाहुबली 2- (510.99 करोड़ रु.) और केजीएफ-2-  (434.70 करोड़ रु)  शामिल थीं, लेकिन 'स्त्री 2' ने सबसे कमाऊ फिल्म की लिस्ट से सबसे पहले 'केजीएफ 2' को बाहर किया. इसके बाद 'बाहुबली 2' और 'गदर 2' को पीछे छोड़ा. अब 'स्त्री 2' ने 'पठान' को भी पछाड़ दिया है.

'स्त्री 2' के बारे में

'स्त्री 2' अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी है. मडोक फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म को दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. 'स्त्री 2' में इस बार हॉरर का खौफनाक तड़का 'सरकटे के आतंक' ने लगाया है. फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अपने-अपने शानदार कॉमिक रोल में नजर आए हैं. 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बाद अब 'स्त्री 3' पर काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection: 25 दिन में गदर-2 से आगे निकली स्त्री-2, अब खतरे में शाहरुख खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com