विज्ञापन

क्या गदर 2, क्या बजरंगी भाईजान और क्या एनिमल, स्त्री 2 ने इन नौ सुपरस्टार की फिल्मों को चटाई धूल, दूसरे वीकेंड भी छप्पर फाड़ कमाई

स्त्री 2 के आगे खिलाड़ी के खेल भी धरे रह गए. सिर्फ खिलाड़ी ही क्यों दिग्गज सितारों की ऐसी नौ फिल्में हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 ने धूल चटा दी है.

क्या गदर 2, क्या बजरंगी भाईजान और क्या एनिमल, स्त्री 2 ने इन नौ सुपरस्टार की फिल्मों को चटाई धूल, दूसरे वीकेंड भी छप्पर फाड़ कमाई
स्त्री 2 ने दिग्गज स्टार्स की इन नौ फिल्मों को चटाई धूल
नई दिल्ली:

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की स्त्री 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में भी कम नहीं हुआ है. इस फिल्म ने वाकई अपने सिजलिंग सॉन्ग के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला ही दी है. जिसका नतीजा ये है कि बड़े बड़े स्टार्स की फिल्म स्त्री 2 के आगे पानी मांग रही हैं. स्त्री 2 के साथ अक्षय कुमार की खेल खेल में रिलीज हुई. लेकिन स्त्री 2 के आगे खिलाड़ी के खेल भी धरे रह गए. सिर्फ खिलाड़ी ही क्यों दिग्गज सितारों की ऐसी नौ फिल्में हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 ने धूल चटा दी है.

इन नौ फिल्मों को पछाड़ा

स्त्री टू का कलेक्शन ऐसी बड़ी बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ गया है जो कलेक्शन के मामले में टिकट खिड़की पर काफी तगड़ी साबित हुईं थीं. ये नौ फिल्मे हैं गदर 2, एनिमल, जवान, बाहुबली 2, दंगल, द कश्मीर फाइल्स, पठान, संजू और बजरंगी भाईजान. इन सभी फिल्मों की कमाई दूसरे वीकेंड में भी शानदार रही थी. गदर 2 ने 90.47, एनिमल ने 87.56 करोड़, जवान ने 82.46 करोड़, बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 80.75 करोड़, दंगल ने 73.70 करोड़, द कश्मीर फाइल्स ने 70.15 करोड़, पठान ने 63.50 करोड़, संजू ने 62.97 करोड़ और बजरंगी भाईजान ने 56.10 करोड़ रु. की कमाई की थी.

स्त्री 2 की दूसरे वीकेंड के कमाई

 इन नौ फिल्मों में सनी देओल, सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर  जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल है. जिन्हें टक्कर देते हुए स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड में 92.30 करोड़ रु की कमाई की है. इतना ही नहीं स्त्री 2 ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बहुत कम समय में सबसे ज्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड इसी फिल्म के नाम पर है. फिल्म के 72 लाख टिकट महज 11 दिन में बिके. बात करें फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 11 दिन में 540 करोड़ रु. का ग्रॉस कलेक्शन हासिल कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com