Abram Khan Doing SRK Pose: शाहरुख खान साल 2023 में अपनी तीसरी फिल्म डंकी की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके चलते वह इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि एसआरके एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्म फ्लॉप हो या हिट हो या फिर ब्लॉकबस्टर फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किंग खान का बाहें फैलाने वाला आइकॉनिक पोज के फैंस दीवाने नजर आते हैं. इसी बीच सुपरस्टार के बेटे अबराम खान ने भी स्कूल फंक्शन में पापा के इस आइकॉनिक पोज को कॉपी किया. वहीं ऑडियंस में बैठे शाहरुख खान ने भी रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अबराम खान ने किया पापा शाहरुख खान का पोज
शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब के एक्स अकाउंट यानी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अबराम को स्टेज पर एक प्ले करते हुए देखा जा सकता है. वहीं पापा शाहरुख खान, मां गौरी खान और बहन सुहाना खान उन्हें चियर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच जब अबराम पिता का आइकॉनिक पोज करते हैं तो शाहरुख खान खुशी से हाथ ऊपर करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
Overflowing emotions and immense pride watching AbRam Khan's performance-SRK's heartwarming moment! ♥️@iamsrk #ShahRukhKhan #AbRamKhan #Dunki #SRK pic.twitter.com/TKlZYDJ9pM
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2023
इस वीडियो में एक और खास बात फैंस ने नोटिस की है कि सुहाना खान, अगस्तय नंदा के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें जोरों पर है. हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
Sweet moments between King & his Little Prince AbRam – a bond as precious as apple pie kisses. 😍✨@iamsrk #ShahRukhKhan #AbRamKhan #SRK #Dunki pic.twitter.com/bURNV2gAgV
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2023
गौरतलब है कि सुहाना खान की हाल ही में फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें वह अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ एक्टिंग डेब्यू करती हुई नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं