
श्रीदेवी का अंतिम सफर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंचतत्व में विलीन हुआ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
बीते मंगलवार को मुंबई पहुंचा था पार्थिव शरीर
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद परिवार ने की यह अपील
यह भी पढ़ें: Sridevi: दुबई जाने से पहले ठीक नहीं थी श्रीदेवी की तबियत, दोस्त से आखिरी बार फोन कॉल में हुई ये बात...
बयान में कहा गया है, ‘‘पिछले कुछ दिनों में एक बात, जिसने हमें इस मुश्किल हालात से जूझने में मदद की, वह है आप सभी से मिला ढेर सा ढांढस और सहयोग-- चाहे देशभर में उनके जानने वाले हों, असंख्य प्रशंसक, दोस्त सा परिवार के सदस्य.’’ बयान के अनुसार, श्रीदेवी का जितना अपने परिवार से जुड़ाव था, उतना ही वह अपने दर्शकों से जुड़ी थीं और उन्होंने जो एक विरासत छोड़ी वह अनोखी है. बयान में कहा गया है, ‘‘मीडिया के सदस्यों के लिए हम आह्वान करते हैं कि वे परिवार की निजता का सम्मान करें, हमें दुख मनाने दें. श्रीदेवी ने मर्यादा के साथ जीवन जीया और हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वही सम्मान दें.’’
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 28, 2018
यह भी पढ़ें: Farewell, Sridevi: पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बयान के अनुसार श्रीदेवी को जो ढेर सारा प्यार मिला, वह एक ऐसी स्मृति है जिसके बारे में परिवार चाहेगा कि उनकी बेटियां खुशी और जाह्नवी आगे ले जाएं. उनकी बेटियों को उनसे या उनसे भी अधिक प्यार दें, ताकि वे अपने दिल में भरे दर्द के गुबार को हलका कर सकें और अपना जीवन जी सकें.
VIDEO: श्रीदेवी का आाखिरी सफर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं