विज्ञापन

रेखा की ठूकराई इस फिल्म से चमक गई थी श्रीदेवी की किस्मत, 8 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 27.2 करोड

यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म चांदनी में किस एक्ट्रेस ने और क्यों ठुकरा दिया था लीड रोल. यहां जानें.

रेखा की ठूकराई इस फिल्म से चमक गई थी श्रीदेवी की किस्मत, 8 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 27.2 करोड
श्रीदेवी नहीं ये थी यश चोपड़ा की पहली पसंद
नई दिल्ली:

यश चोपड़ा अपनी रोमांटिक-लव-स्टोरी फिल्मों से जाने जाते थे. उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और शाहरुख खान को लेकर रोमांटिक फिल्में बनाई हैं, जो हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी हैं. इसमें एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है चांदनी, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे और आज भी लोग इस फिल्म के गाने सुनना पसंद करते हैं. फिल्म चांदनी की स्टारकास्ट में श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना नजर आए थे. लेकिन क्या आपको मालूम है? इस फिल्म की हीरोइन पहले श्रीदेवी नहीं बल्कि वो हीरोइन थी, जो आज अपनी सदाबहार ब्यूटी के लिए मशहूर हैं.

रेखा ने क्यों नहीं किया रोल?
यश चोपड़ा ने साल 1981 में अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ फिल्म सिलसिला की थी और इस फिल्म के 8 साल बाद वह फिल्म चांदनी में रेखा को बतौर एक्ट्रेस कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रेखा ने चांदनी के रोल को ठुकरा दिया, मगर रेखा ने ही यश को श्रीदेवी के नाम की सिफारिश की थी. रेखा ने यह कहकर इस रोल को ठुकरा दिया था कि इस रोल के लिए किसी नई और युवा एक्ट्रेस करना चाहिए. इस फिल्म के साथ एक किस्सा और जुड़ा है. फिल्म चांदनी से ही यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने फिल्म निर्देशक बनने के गुण सीखने शुरू कर दिये थे. इसके बाद आदित्य ने साल 1995 में शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बनाई, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी.

बॉक्स ऑफिस पर चमकी थी 'चांदनी'
फिल्म चांदनी की इंस्ट्रूमेंटल ट्यून से गाना बना था 'कभी मैं कहूं', जिसे यश चोपड़ा ने अपनी लम्हें (1991) में इस्तेमाल किया था. दुख की बात यह है कि फिल्म चांदनी की लीड स्टार कास्ट चार साल के अंदर चल बसी. साल 2017 में विनोद खन्ना, 2018 में श्रीदेवी और 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. फिल्म में देविका के रोल में जूही चावला नजर आई थी, जबकि यह रोल पहले माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, माधवी और शाहीन के पास गया था, जिन्होंने ठुकरा दिया था. चांदनी को 8 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.2  करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोग पसंद करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com