विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

इस शख्स ने मग में कॉफी से ही बना दी श्रीदेवी की तस्वीर, Video देखकर कहेंगे WOW

अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः “इस्तांबुल में किसी जगह पर कॉफीमेकर ने इस तरह श्रीदेवी को याद किया.”

इस शख्स ने मग में कॉफी से ही बना दी श्रीदेवी की तस्वीर, Video देखकर कहेंगे WOW
इस्तांबुल के कॉफी मेकर ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: श्रीदेवी को दुनिया से अलविदा कहे तीन हफ्ते से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन फैन्स का उन्हें अपने ढंग से श्रद्धांजलि देना जारी है. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक कॉफीमेकर मग में डाली गई कॉफी से श्रीदेवी की तस्वीर बना देता है. अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः “इस्तांबुल में किसी जगह पर कॉफीमेकर ने इस तरह श्रीदेवी को याद किया.” यह वीडियो वाकई काफी शानदार है. इसमें बहुत ही कारगरी के साथ मग के अंदर कॉफी से श्रीदेवी की बेहतरीन और खूबसूरत तस्वीर उकेर दी गई है.

श्रीदेवी के निधन के बाद करन जौहर की 'शिद्दत' में कौन करेगा उन्हें रिप्लेस, आया ये जवाब
 
चेन्नई में रखी गई श्रीदेवी की प्रेयर मीट, दोनों बेटियां जाह्नवी-खुशी समेत दिखे ये सिलेब्स

अनुपम खेर ने श्रीदेवी के साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें ‘चालबाज’, ‘लम्हे’, ‘कर्मा’, ‘नाकाबंदी’, ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चांदनी’ और ‘निगाहें’ में वे एक साथ नजर आ चुके हैं. उनकी कई फिल्में तो जबरदस्त हिट रही हैं. ऐसे में श्रीदेवी का उनको याद करना भी बनता है.
 
Sridevi को लेकर इमोशनल हुए महेश भट्ट, याद आया 25 साल पुराना किस्सा

24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने को बताया गया था. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, और उनकी अंतिम यात्रा में अपार जनसमूह शामिल हुआ था.

VIDEO: जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com