
श्रीदेवी की दोनों बेटियां प्रेयर मीट के लिए चेन्नई पहुंचीं.
नई दिल्ली:
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में रविवार को चेन्नई में उनके घर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स समेत कई सितारे पहुंचे. शनिवार को पिता बोनी कपूर के साथ जाह्नवी और खुशी कपूर मुंबई से चेन्नई के लिए रवाना हो गई थीं. साउथ सुपरस्टार अजित कुमार पत्नी शालिनी के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसके अलावा ए आर रहमान, सूर्या, अभिनेता संजय कपूर, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, राजनेता अमर सिंह प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले अर्जुन कपूर, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...
श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर ने दोनों बेटियों के साथ रामेश्वरम जाकर उनकी अस्थियां विसर्जित की थी. इसके बाद बोनी कपूर भाई अनिल कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ हरिद्वार जाए और वहां पत्नी का पिंडदान किया.
बता दें, श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था. 27 फरवरी को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आया था और 28 फरवरी को अंतिम संस्कार किया था. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैन्स की भारी भीड उमडी थी. बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.
VIDEO : श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले अर्जुन कपूर, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...
#Thala #Ajith and his wife #ShaliniAjith and few other Actors/Actresses met #BoneyKapoor and daughters at their Chennai home and expressed condolences to #Sridevi ji's demise.. pic.twitter.com/mflguOWnAJ
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 11, 2018
Nadigar Sangam paid homage to Late Actress #Sridevi ji today.. pic.twitter.com/LCt2NQxu57
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 11, 2018
हरिद्वार में भी विसर्जित की गई श्रीदेवी की अस्थियां, बोनी व अनिल कपूर ने किया पूजा-पाठ
श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर ने दोनों बेटियों के साथ रामेश्वरम जाकर उनकी अस्थियां विसर्जित की थी. इसके बाद बोनी कपूर भाई अनिल कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ हरिद्वार जाए और वहां पत्नी का पिंडदान किया.
Sridevi की बेटियों पर हुए भद्दे कमेंट्स तो अर्जुन कपूर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब...Uttarakhand: 'Asthi Visarjan' of #Sridevi was performed by Boney Kapoor, Anil Kapoor, Manish Malhotra, Amar Singh and other family members at the VIP ghat in Haridwar. pic.twitter.com/s5pkRIviZ3
— ANI (@ANI) March 8, 2018
बता दें, श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था. 27 फरवरी को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आया था और 28 फरवरी को अंतिम संस्कार किया था. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैन्स की भारी भीड उमडी थी. बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.
VIDEO : श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं