विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2024

सरकार ने प्ले बैक सिंगर मुकेश की 100वीं जयंती पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया

लीजेंड्री सिंगर मुकेश की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में एक टिकट जारी की गई.

सरकार ने प्ले बैक सिंगर मुकेश की 100वीं जयंती पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया
मुकेश की याद में जारी किया टिकट
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पार्श्व गायक मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक टिकट जारी किया है. आकाशवाणी भवन में बुधवार (24 जुलाई) को संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में यह डाक टिकट जारी किया गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भारतीय संगीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान तथा उनकी चिरस्थायी विरासत को याद किया. बयान में कहा गया कि यह स्मारक डाक टिकट उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: