एक्ट्रेस जिया खान के खुदकुशी मामले में मुंबई की सीबीआई कोर्ट ने एक्टर सूरज पंचाली को लेकर फैसला सुना दिया है. वहीं उन्हें सबूतों की कमी के कारण बरी भी कर दिया है. इससे लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर सूरज पंचोली ने जिया खान की मौत के दो साल बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं उन्हें फिल्म में डेब्यू करवाने वाले सलमान खान थे. हालांकि बॉलीवुड में एक्टर का करियर कुछ खास उड़ान नहीं भर पाया है. आइए आपको बताते हैं उनके बॉलीवुड करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें..
हीरो फिल्म से किया था डेब्यू
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ साल 2015 में डेब्यू किया था. वहीं सलमान खान के बैनर एसकेएफ यानी सलमान खान फिल्म्स ने इस फिल्म को को प्रॉड्यूस किया था. इतना ही नहीं खुद भाईजान ने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक हीरो गाया था, जो काफी चर्चा में रहा था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कमा पाई थी. गौरतलब है कि सलमान खान और आदित्य पंचोली पुराने दोस्त हैं.
हीरो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा पाने के बाद सूरज पंचोली साल 2019 में आई सेटेलाइट शंकर और साल 2021 में आई टाइम टू डांस में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इतना ही नहीं साल 2023 में एक्टर की हवा सिंह भी रिलीज होने की खबरें हैं. लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं है.
फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं सूरज पंचोली
एक्टर सूरज पंचोली सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसके चलते फैंस को भी उनकी लाइफ से जुड़ी अपडेट मिलती रहती है. वहीं उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनके फिटनेस और रेसिंग का शौक देखा जा सकता है.
बता दें, 3 जून 2013 को जिया खान का शव जुहू स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला था. वहीं 7 जून 2013 को अदाकारा के घर से 6 पन्नों का लिखा कथित सुसाइड नोट भी मिला था, जिसके आधार पर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया है. हालांकि आज फैसले के बाद उन्हें बरी कर दिया है.
जिया खान खुदकुशी मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने किया बरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं