Sookshmadarshini OTT Release: पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों में दस्तक दी, जो बड़ी हिट साबित हुई तो कुछ का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल देखने को मिला. फ्लॉप फिल्में कई बड़े बजट की फिल्मों के नाम भी शामिल है. साउथ की एक फिल्म ऐसी भी रही है जिसने अजय देवगन की सिंघम और नाम दोनों को बुरी तरह के मात दी थी. इस फिल्म का नाम सूक्ष्मादर्शिनी है. सूक्ष्मादर्शिनी अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जिसकी घोषणा कर दी गई है.
साल 2024 की हिट मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर सूक्ष्मादर्शिनी अब जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी. एमसी जितिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बासिल जोसेफ और नजरिया नजिम मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने चार साल बाद मलयालम सिनेमा में वापसी की है. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी सूक्ष्मादर्शिनी ने थिएटर में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक बन गई है.
फिल्म की कहानी प्रिय (नजरिया नजिम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पड़ोसी मैन्युएल (बासिल जोसेफ) की मां के गायब होने की घटना को संदिग्ध पाती है और उसकी छानबीन करती है. प्रिय जब और गहराई से जांच करती है, तो उसे चौंकाने वाले सच का सामना करना पड़ता है, जिससे वह खुद मुश्किल में फंस जाती है. सूक्ष्मादर्शिनी की दिलचस्प कहानी, बासिल जोसेफ का शानदार अभिनय और अप्रत्याशित ट्विस्ट्स ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया.
जी5 ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे हैं. फिल्म की ओटीटी रिलीज़ जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. नजरिया नजिम की प्रिय के रूप में परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया, और यह फिल्म उनके मलयालम सिनेमा में 2020 की ट्रैस के बाद की सफल वापसी को भी दर्शाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं