विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2021

CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित, तो सोनू सूद बोले- आखिरकार...

केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस पर ट्वीट किया है.

CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित, तो सोनू सूद बोले- आखिरकार...
सोनू सूद (Sonu Sood)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. इस खबर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने भी छात्रों को बधाई भी दी है.

सोनू सूद (Sonu Sood) बहुत दिनों से इस संबंध में ट्वीट कर रहे थे और अब जब सरकार का फैसला आ गया है तो उन्होंने ट्वीट किया: "आखिरकार यह हो ही गया. सभी छात्रों को बधाई." सोनू सूद के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई (CBSE) परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.

शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि वो इस फैसले के बाद वो फिर से 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. मंत्रालय ने बताया है कि कक्षा 10वीं के बच्चों का रिजल्ट निकालने के लिए बोर्ड एक क्राइटेरिया सिस्टम बनाएगा और 12वीं की परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी.

दरअसल, देश में 4 मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी. अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. 12वीं की परीक्षाएं 4 जून से 14 जून के बीच में होने वाली थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com