विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2020

स्मृति ईरानी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव तो सोनू सूद बोले- गेट वेल सून...

सोनू सूद (Sonu Sood) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के कोरोना संक्रमित होने को लेकर ट्वीट किया है. सोनू सूद ने उनके जल्द ठीक होने की बात कही है.

स्मृति ईरानी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव तो सोनू सूद बोले- गेट वेल सून...
सोनू सूद (Sonu Sood) ने स्मृति ईरानी के लिए किया ट्वीट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्मृति ईरानी हुईं कोरोना पॉजिटिव
सोनू सूद ने किया ट्वीट
लिखा- गेट वेल सून...
नई दिल्ली:

केंद्रीय मत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय कपड़ा मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी थी. इसके साथ ही उन लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भी कहा था, जो उनके संपर्क में आए थे. अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने स्मृति ईरानी के कोरोना संक्रमित होने को लेकर ट्वीट किया है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने उनके जल्द ठीक होने की बात कही है.

सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर कहा है, 'जल्दी से स्वस्थ हो जाएं स्मृति ईरानी जी. अपना अच्छे से ध्यान रखें. आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.' स्मृति ईरानी ने भी इमोजी शेयर कर सोनू सूद के ट्वीट का रिप्लाई किया है. 

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, 'यह घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए दुर्लभ है; इसलिए यहां मुझे इसे सरल रखना है. मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. और जो लोग मेरे संपर्क में आए थे मैं उनसे हाथ जोड़कर निवदेन करूंगी कि वो जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: