विज्ञापन

लड़कियों वाला हेयर बैंड लगाकर सोनू निगम ने स्टेज पर किया परफॉर्म, फैन्स ने कहा- एक ही दिल कितनी बार जीतोगे

इस कॉन्सर्ट में सोनू निगम लड़कियों वाला हेयर बैंड लगा कर स्टेज पर गाना गाते नजर आए. लेकिन उनका ये अंदाज किसी खास वजह से था. वो वजह जान लेंगे तो शायद दूसरे फैन्स की तरह आप भी यही कहेंगे कि एक ही दिल कितनी बार जीतेंगे.

लड़कियों वाला हेयर बैंड लगाकर सोनू निगम ने स्टेज पर किया परफॉर्म, फैन्स ने कहा- एक ही दिल कितनी बार जीतोगे
लड़कियों वाला हेयर बैंड लगाकर सोनू निगम ने स्टेज पर किया परफॉर्म
नई दिल्ली:

सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट लोगों को काफी पसंद आते हैं. अगर लाइव कॉन्सर्ट सोनू निगम जैसे सिंगर के हों तो उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे कॉन्सर्ट के दौरान हर सिंगर अपने लुक, अपनी स्टाइल और अपने परफॉर्मेंस का खास ध्यान रखता है. लेकिन सोनू निगम ने एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. इस कॉन्सर्ट में सोनू निगम लड़कियों वाला हेयर बैंड लगा कर स्टेज पर गाना गाते नजर आए. लेकिन उनका ये अंदाज किसी खास वजह से था. वो वजह जान लेंगे तो शायद दूसरे फैन्स की तरह आप भी यही कहेंगे कि एक ही दिल कितनी बार जीतेंगे.

सोनू निगम को दिया हेयर बैंड

Sonu Nigam at his recent concert, wearing head band given by a fan !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

रेडिट पर बॉली ब्लाइंड्स एंड गॉसिप्स चैनल पर सोनू निगम के कॉन्सर्ट का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू निगम स्ट्रिपटेड कॉ ऑर्ड सेट पहन कर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वो माइक पकड़ कर गाना गाने में पूरी तरह डूबे हुए हैं. इस बीच फैन्स की भीड़ में से कोई उनकी तरफ एक हेयरबैंड उछालता है. सोनू निगम उसे कैच कर लेते हैं. उसे देखकर खुद भी हैरान रह जाते हैं. उस हेयर बैंड को देखकर कोई फैन ये कल्पना नहीं कर सकता था कि वो उसे लगा लेंगे. लेकिन सोनू निगम के जेस्चर ने फैन्स का दिल खुश कर दिया.

सोनू निगम ने लगाया हेयर बैंड

सोनू निगम ने उस हेयर बैंड को देखा. वो हेयर बैंड एकदम चमचमाते पिंक कलर का था. जिस पर बनी इयर्स भी लगे हुए दिख रहे थे. आमतौर पर फंकी लुक के लिए इस हेयर बैंड को लड़कियां कैरी करती हैं. लेकिन सोनू निगम ने भी फैन की खुशी के लिए वो हेयर बैंड पहन लिया और अपना कॉन्सर्ट जारी रखा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स सोनू निगम की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने लिखा कि एक ही दिल सोनू निगम कितनी बार जीतेंगे. कुछ फैन्स ने उनके कॉन्सर्ट की भी तारीफ की. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com