कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देश में 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. ऐसे में कोरोना के मामले मुंबई में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मॉम सोनी राजदान ने अपने एक ट्वीट के जरिए मुंबई सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, सोनी राजदान (Soni Razdan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अकसर समसामियक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं. वहीं, सोनी राजदान (Soni Razdan Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "तथ्य यह है कि मुंबई इतने वर्षों से अनदेखी की कीमत चुका रहा है."
The fact is that Mumbai is paying the price of years of neglect. The city that pays the highest taxes has the worst slums. You'd think they'd have sorted that one out years ago and built decent low cost housing, but no. And here we all are. Citizens bear the brunt of greed
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) May 28, 2020
सोनी राजदान (Soni Razdan) ने आगे कहा, "सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करने वाले शहर में सबसे ज्यादा झुग्गियां हैं. आपको लगता है कि उन्होंने एक साल पहले कम लागत वाले घर बनाए थे, लेकिन नहीं. और आज हम यहां है. लालच का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है." सोनी राजदान (Soni Razdan Twitter) के ट्वीट का एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने जवाब देते हुए लिखा, "उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जी केवल कुछ ही महीने पहले ऑफिस में आए हैं."
@uddhavthackeray has been in office just a few months.. facing the worst challenges!! Give him time. He'll do great things for Mumbai..you'll see. I believe in his sincerity & dedication. Also in @AUThackeray
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 29, 2020
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने आगे कहा, "सबसे खराब चुनौतियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है, उनको थोड़ा समय दीजिए. वह मुंबई की लिए बहुत अच्छी चीजें करेंगे, आप देख लेना. मुझे उनकी ईमानदारी और समर्पण पर पूरा विश्वास है और आदित्या ठाकरे (Aditya Thackeray) की भी." सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं