सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी के बाद ज्यादातर वक्त लंदन में रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी लाइफस्टाइल या अपने विचार हमेशा फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ब्लू कलर की नाइट ड्रेस पहनकर किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने एक खूबसूरत सा कैप्शन लिखा है. सोनम लिखती हैं- टॉर्च के जरिए पढ़ने वाली लड़की, जो बादलों में ड्रेगन देखती है, जो खुद को जीवंत महसूस करती हैं. जो जानती है कि जादू असली है, जो सपने देखता है: यह आपके लिए है.
हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हैलोवीन (Halloween) सीजन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. आपको बता दें कि हैलोवीन (Halloween) महीना चल रहा है. अक्टूबर महीने को हैलोवीन महीना कहा जाता है और सोनम कपूर हैलोवीन को बॉलीवुड अंदाज में मनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था-
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम कपूर फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ मलयालम सुपरस्टार दुल्कर सलमान ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी. एक्ट्रेस की यह फिल्म पूरी तरह लक पर आधारित थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं