
71वें कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
71वें कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर
देसी लुक में ढाया कहर
शादी के बाद पहली बार रेड कारपेट पर उतरीं एक्ट्रेस
आनंद आहूजा जब भरने लगे मांग में सिंदूर तो सोनम कपूर बोलीं- बहुत थोड़ा...
सोनम की शादी में 'गुड़ नाल इश्क मीठा' पर डांस करती जैकलीन का 'मोबाइल' हुआ हिट, देखें वीडियो
शादी के बाद सोनम अपनी पहली कान अपीयरंस में जगमगाती नजर आईं. उन्होंने राल्फ एंड रूसो का ऑफ-व्हाइट डिजाइनर लहंगा पहना. अपने लुक को उन्होंने चोपार्ड के इयररिंग्स से कम्पलीट किया. सोनम के हाथों पर शादी की मेहंदी साफ देखी जा सकती हैं. साथ ही बालों पर लगा आम्रपाली का परांदा, उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.
देखें, सोनम के रेड कारपेट अपीयरेंस की तस्वीरें और वीडियो
सोनम कपूर के दूल्हे को गोद में उठाकर रणवीर सिंह ने किया डांस, जमीन पर बैठकर भी थिरके; देखें Video
बता दें, यह पहला मौका है जब बहन रिया कपूर के बिना सोनम ने कान में एंट्री की. इसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर किया कि वह रिया को बहुत मिस कर रही हैं.
सलमान और शाहरुख ने गाया अनिल कपूर की पत्नी के लिए ऐसा गाना कि सुनीता बोलीं- Control Them
बता दें, कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में सोनम ने रेड कारपेट पर वॉक किया. सोनम 2011 से कान से जुड़ी हुई हैं. यह उनकी 8वीं अपीयरेंस है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं