विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

अलग एंगल से खींची गई तस्वीर को लेकर सोनम कपूर ने मीडिया को लताड़ा, कहा 'मुझे अपने शरीर पर फख्र है'

अलग एंगल से खींची गई तस्वीर को लेकर सोनम कपूर ने मीडिया को लताड़ा, कहा 'मुझे अपने शरीर पर फख्र है'
सोनम कपूर के इस लिबास को लेकर टिप्पणी की गई
मुंबई: शुक्रवार को अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर मीडिया को जमकर लताड़ा. मामला मुंबई के एक कार्यक्रम का है जहां 31 साल की इस अभिनेत्री ने एक झालरदार कॉलर वाला जम्प सूट पहना था जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें ली गई जिनमें से कुछ अलग एंगल से खींची गई थीं. इन तस्वीरों के साथ हेडलाइन में यह भी लिखा गया था कि सोनम इस आउटफिट में सहज नहीं थीं. इस पर सोनम ने ट्विटर का रुख करते हुए लिखा 'मैं अपने कपड़ों में एकदम सहज थी. मैंने वहां कुछ जरूरी बातें भी कहीं थीं. लेकिन जाहिर सी बात है आप लोगों के पास रिपोर्ट करने के लिए सिर्फ यही थी.'
 
इसके अलावा सोनम ने एक और ट्वीट में ऐसी खबरों को बकवास बताते हुए लिखा - 'फोटोग्राफर्स ने इन तस्वीरों को अलग ही मकसद से खींचा है. वैसे भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे अपने शरीर पर फक्र है.' सोनम कपूर के इस ट्वीट का फिल्म इंडस्ट्री की कुछ और कलाकारों ने भी समर्थन किया.
 
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोनम कपूर का साथ दिया जिसमें 'नीरजा' की अभिनेत्री ने जवाब दिया 'उम्मीद है इन खबरों की हेडलाइन्स किसी महिला ने नहीं लिखी होगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, Sonam Kapoor, फैशन, Fashion, सोशल मीडिया, Social Media