
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौरी खान की स्टूडियो पहुंची सोनम
ट्वीटर पर शेयर की फोटो
कई हस्तियां कर चुके है तारीफ
रिलेटिव की शादी में गॉर्जियस लुक में दिखीं शाहरुख खान की बेटी
इंटीरियर डिजाइन स्टोर गौरी खान द्वारा प्रदर्शित सभी शानदार कलाकृति से लैस एक शानदार प्लेस है. कुछ बेहतरीन डिज़ाइन से सजा, गौरी खान डिज़ाइन्स सोनम कपूर के ब्रांड शूट के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान था. अपने स्टोर से सोनम कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए गौरी खान ने भी लिखा.
गौरी खान डिज़ाइन्स न केवल बॉलीवुड हस्तियां का पसंदीदा है बल्कि शहर के अन्य बड़े नाम भी गौरी खान के स्टूडियो की क्रिएटिविटी के कायल है. हस्तियों के दिल मे जगह बनाने के बाद, अब ब्रांड भी स्टोर के प्रति अपनी पसंद जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं.Can't wait to share the beautiful pictures of stunning @sonamakapoor's shoot with @BridesTodayin at the #GauriKhanDesigns store! Thanks... pic.twitter.com/nJtiQr0eah
— Gauri Khan (@gaurikhan) February 8, 2018
इससे पहले आमिर खान, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीता अंबानी जैसे कलाकार गौरी खान के स्टोर का दौरा कर चुके है. गौरी खान ने क्रिएटिव इंडस्ट्री में अपनी कल्पनाशील डिजाइनों के साथ एक मुकाम बना लिया है.
VIDEO: गौरी खान का फैशन डेब्यू
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं