बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बहुत से सितारे अपने लग्जरी घर को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ की संपत्ति है और उनके घर भी काफी लग्जरी हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर से रूबरू करवाते हैं, जो किसी भी शानदार पैलेस से कम नहीं हैं. इतना ही नहीं सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर की कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे.
सोनम कपूर अक्सर अपने घर की तस्वीरों और वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका दिल्ली वाला घर पृथ्वीराज रोड पर स्थित है जो 3170 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. जिसमें शानदार बड़ा लीविंग और डायनिंग एरिया है. इसके अलावा सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में एक लाइब्रेरी भी है. साथ ही शानदार गार्डन एक्ट्रेस के घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर की कीमत 173 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
आपको बता दें कि सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था. उनकी यह फिल्म बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनम कपूर ने ब्लाइंड लड़की रोल किया था. ब्लाइंड में सोनम कपूर के अपोजिट एक्टर पूरब कोहली नजर आएंगे. फिल्म ब्लाइंड कोरियन क्राइम थ्रिलर फिल्म का रीमेक थी. सोनम कपूर को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और ‘द जोया फैक्टर' में देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं