विज्ञापन

सोनाली बेंद्रे के बेटे को देखने के बाद लोग बन गए फैन, पर्सनैलिटी ऐसी कई टॉप हीरो कर देगा फेल, लोग बोले- वेलकम टू बॉलीवुड 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के बेटे की लेटेस्ट फोटो और वीडियो सामने आई है. इसमें उन्हें देखने के बाद लोग रणवीर को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं.

सोनाली बेंद्रे के बेटे को देखने के बाद लोग बन गए फैन, पर्सनैलिटी ऐसी कई टॉप हीरो कर देगा फेल, लोग बोले- वेलकम टू बॉलीवुड 
सोनाली बेंद्रे के बेटे को देखने के बाद लोग बन गए फैन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन रियलिटी शोज में नजर आती रहती हैं. सरफरोश, दिलजले, मेजर साहब और हम साथ-साथ जैसी हिट फिल्में दे चुकी सोनाली आज 49 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. कुछ समय पहले सोनाली अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ डिनर के लिए पहंची थीं. यहां पैपाराजी के कैमरों ने उन्हें घेर लिया था. इस दौरान सोनाली ने पैपाराजी के लिए जमकर पोज दिए और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

सोनाली के बेटे ने लूटी लाइमलाइट

आउटिंग के लिए निकली सोनाली बेंद्रे पीच कलर की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आई थीं. इसके साथ उन्होंने न्यूड कलर के हील्स, क्लच बैग और खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किया था. वहीं गोल्डी बहल ब्लू डेनिम जींस और कैजुअल शर्ट में दिखे थे. इस तस्वीर में सोनाली के बेटे रणवीर ने सभी का ध्यान खींचा था. स्काई ब्लू शर्ट और ग्रे कलर के ट्राउजर पहने रणवीर के लुक को देख यूजर्स इंप्रेस हो गए थ और उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर्स से करने लगे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

‘संजू बाबा की तरह दिखता है बेटा'

एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, संजू बाबा. दूसरे ने लिखा, संजू बाबा लग रहा है पूरा. तीसरे यूजर ने लिखा, उनक बेटा एकदम संजय दत्त की कॉपी लग रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा वेलकम टू बॉलीवुड.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com