विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2024

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया शादी का वीडियो, देखें कौनसा गाना गाकर दूल्हे को छेड़ रही थीं सोना की सहेलियां

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का पहला इनसाइड वीडियो शेयर कर दिया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कौन कौन शामिल था और रजिस्टर्ड मैरिज में कौन गवाह बना.

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया शादी का वीडियो, देखें कौनसा गाना गाकर दूल्हे को छेड़ रही थीं सोना की सहेलियां
सोनाक्षी सिन्हा की शादी का पहला वीडियो
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में उनकी रजिस्टर्ड मैरिज की पूरी प्रोसेस दिखाई गई है. सारा इंतजाम घर पर ही था पहले कागजों पर जहीर इकबाल ने साइन किए. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा की बारी आई और कागजी कार्रवाई के बाद दोनों ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा की सहेलियां गा रही थीं 'सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन' वहां मौजूद हर कोई मजे से गा रहा था और और सोना और जहीर के इस स्पेशल मोमेंट को इंजॉय कर रहा था.

इस वीडियो में सोनाक्षी के सभी करीबी दोस्त दिखे. जहीर और सोना की मम्मी पापा भी बहुत खुश दिखे. पेपर्स पर सोना खुशी से उछलने लगीं और जहीर को गले लगाकर बधाई दी. इस वीडियो की एक छोटी सी क्लिप आपने देखी होगी. इस पोस्ट में आप पूरा सीन देख सकते हैं. किस तरह जहीर और सोना ने इस खास पल को अपने लिए और स्पेशल बनाया और उनके दोस्त और परिवार ने भी इस मौके पर साथ दिया.

खबर है कि जहीर और सोना पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन इन्होंने कभी ऑफीशियल कन्फर्म नहीं किया था. हाल में कपिल के शो पर सोना ने इतना जरूर कहा था कि वो बहुत जोर से शादी करना चाहती हैं. अपनी तरफ से वो एक हिंट जरूर दे चुकी थीं. हालांकि तब ये समझ नहीं आया था कि सोना की शादी की खबर इतनी जल्दी आ जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com