विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

शादी से पहले जहीर इकबाल संग पहली बार स्पॉट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, कुछ ऐसा दिखा होने वाली दुल्हन का लुक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी से तीन दिन पहले स्पॉट हुए हैं. वहीं फैंस दोनों की वीडियो पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

शादी से पहले जहीर इकबाल संग पहली बार स्पॉट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, कुछ ऐसा दिखा होने वाली दुल्हन का लुक
शादी से पहले जहीर इकबाल के साथ दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में अब दो दिन और बाकी हैं क्योंकि एक्ट्रेस 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद के साथ स्पॉट किया गया था. वहीं अब सोनाक्षी का भी शादी से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कैमरे से बचकर भागती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनका लुक बेहद सिंपल लग रहा है. वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वाइट कलर के कुर्ते और पैंट में नजर आ रही हैं. वहीं उनके चेहरे का ग्लो देखने लायक है. जबकि जहीर इकबाल ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल डबल एक्सएल में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इतना कमाल नहीं दिखा पाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com