
Vogue Bffs में सोनाक्षी सिन्हा ने खोले बॉलीवुड के राज़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Vogue BFFs में मनीष मल्होत्रा के साथ पहुंचीं सोनाक्षी
मनीष ने आलिया-रणबीर को बताया 'कपल ऑफ द ईयर'
सोनाक्षी ने किया कन्फर्म- हो चुका है आलिया-सिद्धार्थ का ब्रेकअप
सोनाक्षी सिन्हा की ये बात अजय देवगन को कर सकती है नाराज, इस फिल्म को बताया Worst
हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी अपने बीएफएफ और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नेहा धूपिया के शो Vogue BFFs के सेट पर पहुंचे. होस्ट नेहा ने मनीष से पूछा कि साल 2018 का सबसे बड़ा हुकअप किनके बीच होगा. जवाब में उन्होंने आलिया और रणबीर कपूर का नाम लिया, जो कि आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ काम करेंगे. अगला सवाल नेहा ने सोनाक्षी से पूछा कि साल 2018 का सबसे बड़ा ब्रेकअप किस कपल का है. जवाब में सोनाक्षी ने आलिया और सिद्धार्थ का नाम लिया. इसके बाद नेहा ने झट से कहा कि पहली बार आलिया सिड के रिलेशनशिप को कबूलने के लिए शुक्रिया, क्योंकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. (पूरा एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें)
सोनाक्षी-मनीष मल्होत्रा ने दिए अटपटे सवालों के जवाब, आलिया-रणबीर को बताया 'कपल ऑफ द ईयर'!

आलिया और सिद्धार्थ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड सन्स' में साथ नजर आ चुके हैं.
बता दें, आलिया और सिड ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जोड़ी फिल्म 'कपूर एंड सन्स (2016)' में नजर आई. सेट पर इनके रिलेशनशिप की बातें हुई, हालांकि दोनों ने ही इस मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए कभी अफेयर की पुष्टी नहीं की. 2017 के आखिर में इनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ी और अब फाइनली सोनाक्षी सिन्हा ने एक्सेप्ट किया कि दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं.
VIDEO: फिल्म 'वैलकम टू न्यूयॉर्क' में नजर आएंगी सोनाक्षी ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं