विज्ञापन

मुझे मार दिया जा सकता है... सोहेल खान से तलाक के बाद डेट करने से डर रही थीं एक्स वाइफ सीमा सजदेह, नशे में किया था ये काम!

सीमा सजदेह ने 24 साल पहले सोहेल खान से शादी की थी. वहीं 2022 में कपल ने तलाक का फैसला किया. वहीं अब वह विक्रम आहूजा को डेट कर रही है, जिनसे एक्स हस्बैंड से शादी से पहले उनकी सगाई हुई थी. 

मुझे मार दिया जा सकता है... सोहेल खान से तलाक के बाद डेट करने से डर रही थीं एक्स वाइफ सीमा सजदेह, नशे में किया था ये काम!
सीमा सजदेह ने तलाक के बाद डेटिंग पर की बात
नई दिल्ली:

एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा किरण सजदेह का रिलेशनशिप तब से चर्चा में हैं जब से उन्होंने नेटफ्लिक्स के फैब्युलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कपूर के साथ वह नजर आई थीं. पहले सीजन में वह तब नजर आई थीं. जब सोहेल खान के साथ उनका रिश्ता आखिरी स्टेज पर था. वहीं तीसरे सीजन में उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया कि वह उस शख्स को डेट कर रही हैं, जिनसे सोहेल खान से सगाई से पहले उनकी सगाई हुई थी. 

जैनिस सीक्वेरिया के साथ बातचीत में सीमा सजदेह ने तलाक के बाद डेट पर जाने के बारे में याद किया. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह सबसे बुरा हिस्सा था. हर कोई मुझसे यही कहता था, 'अरे, बस अच्छा समय बिताओ, उससे मिलो, उससे बात करो'. मैंने लॉ एंड ऑर्डर एसवीयू बहुत ज्यादा देखा और क्योंकि मैंने इसे बहुत ज्यादा देखा, इसलिए मुझे लगने लगा कि मैं मारी जा सकता हूं. मैं सोचने लगी, 'क्या होगा अगर वह एक सीरियल किलर निकला?"

आज के डेटिंग के बारे में बात करते हुए सीमा सजदेह ने कहा, माफ कीजिए मैं बहुत पुरानी सोच की हूं. मुझे सिचुएशेनशिप का मतलब तक नहीं पता. मैं सिर्फ एक बार डेटिंग ऐप पर गई थी क्योंकि उस रात मैंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और कुछ दोस्त... हम साथ आए थे. मैंने उनके सुझाव के अनुसार उस ऐप पर रजिस्टर किया और फिर जब मैं सुबह उठी, तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने पार्टनर के लिए लिंग फीमेल चुना है. मुझे लगा कि वे मुझसे मेरा लिंग पूछ रहे हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: