दिवाली करीब है. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. यहां तक की स्क्रीन का बंटवारा भी सामने आ चुका है कि किस फिल्म के हिस्से में कितनी स्क्रीन्स आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में अभी तक सिंघम अगेन को 60 फीसदी स्क्रीन्स मिली हैं, जिसका मतलब भूल भुलैया 3 के हाथ में अभी सर्फ 40 फ़ीसदी स्क्रीन्स ही आयीं हैं और इसके निर्माताओं की स्क्रीन्स की बढ़ोतरी को लेकर बातचीत जारी है.
मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर आइनॉक्स को छोड़ कर बाकी सिनेमाघरों में दोनों फिल्मों को लेकर 50-50 फीसदी का बंटवारा है. दूसरी तरफ दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है और देखना दिलचस्प होगा की इस रेस में कौन सी फिल्म आगे निकलती है. जयपुर से डिस्ट्रीब्यूटर और एग्ज़ीबिटर राज बंसल कहते हैं, "काफी समय बाद दीपावली पर दो बड़ी हिन्दी फिल्मों की जबरदस्त टक्कर होने जा रही है. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, लक्ष्मी पूजन 1 नवंबर को हैं, जिस दिन ये दोनों पिक्चर रिलीज़ हो रही है. बॉक्स ऑफिस की नजर से ये दिन सबसे कमजोर माना जाता है. दूसरे दिन शनिवार को बड़ी छुट्टी है. उस दिन दोनों फिल्में मिलाकर करीब 90 Cr. का बिजनेस करनी चाहिए".
वहीं फिल्म कारोबार विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े कहते हैं, "सिंघम फ्रैंचाइज की लोकप्रियता और इसके स्टार पावर को देखते हुए, पहले दिन की कमाई के अनुमान 45 से 50 करोड़ के बीच होगी. इस फ्रैंचाइज़ का एक मजबूत फैनबेस है, जो अक्सर उच्च प्रारंभिक बॉक्स ऑफिस संख्या में परिवर्तित होता है. दूसरी ओर, भूल भुलैया 3 भी लोकप्रिय है, लेकिन शायद इसका फ्रैंचाइज मूल्य या सिंघम 3 की तरह का स्टार पावर नहीं है. मेरे अनुमान के अनुसार, यह पहले दिन लगभग 30 से 35 करोड़ की कमाई करेगी. यदि दोनों फिल्में पहले सप्ताहांत में 200 करोड़ से अधिक कमाती हैं, तो यह एक मजबूत प्रदर्शन को दर्शाएगा, खासकर वर्तमान फिल्म उद्योग के रुझानों को देखते हुए".
ये दोनों ही फिल्में मल्टीस्टॉरर हैं और दोनों ही फिल्मों की ये तीसरी किश्त हैं, जहां भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन हैं. वहीं सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, तृप्ति डिमरी और करीना कपूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं