Singham Again First Glimpse of Arjun Kapoor Look: सिंघम अगेन को लेकर रोहित शेट्टी लगातार कुछ ना कुछ नया शेयर करते रहते हैं. पहले उन्होंने अजय देवगन और दीपिका पादुकोण से जुड़ी दिलचस्प जानकारी शेयर की. अब वे सिंघम अगेन के शैतान यानी फिल्म के विलेन की पहली झलक लेकर आ गए हैं. सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर विलेन बनकर आ रहे हैं और बॉलीवुड एक्टर की रोहित शेट्टी ने जो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसे देखकर फैन्स शॉक्ड रह गए हैं. रोहित शेट्टी ने दो फोटो शेयर की हैं. एक फोटो में अर्जुन कपूर खून से लथपथ हैं और खतरनाक हंसी हंस रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में वो सिम्बा यानी रणवीर सिंह के साथ आंखों में आंखें डालकर देख रहे हैं. इन फोटो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन के शैतान की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'इंसान गलती करता है, और उसे उसकी सजा मिलती है. लेकिन अब जो आएगा, वो शैतान है. लीजिए पेश हैं सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर.' इस तरह उन्होंने अर्जुन कपूर के किरदार की पहली झलक पेश कर दी है.
अर्जुन कपूर के इस लुक को देखकर फैन्स भी शॉक्ड रह गए हैं. अर्जुन कपूर के इस लुक को देखकर फैन्स भी शॉक्ड रह गए हैं. एक फैन ने लिखा है, जबरदस्त तो एक का रिएक्शन आया है 'उफ उफ उफ.' तो वहीं एक ने कमेंट किया है कि अर्जुन का विलेन लुक बहुत ही खतरनाक है. वहीं एक ने लिखा है सुपर्ब पिक, अब तो बस फिल्म का इंतजार है.
वैसे भी सिंघम की वापसी को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इस बार सिंघम फ्रेंचाइजी को रोहित शेट्टी एक अलग ही लेवल पर ले गए हैं. सिंघम अगेन में सितारों की फौज नजर आने वाली है. अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. सिंघम अगेन 15 अगस्त, 2024 को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं