Singham Again climax: हाल ही में एक सरप्राइज़ फैन मीट और ग्रीट इवेंट के दौरान, मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन के बारे में रोमांचक खुलासे किए. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. अब रोहित शेट्टी ने बताया कि फिल्म के क्लाइमैक्स को बेहद भव्य पैमाने पर शूट किया गया, जिसमें दुनिया भर से 1,000 से अधिक लोगों की टीम ने मिलकर इस हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस को अंजाम दिया.
इस इवेंट में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, “हमारी लगभग 1000 लोगों की टीम थी जो क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रही थी. अगर आप क्लाइमैक्स देखें तो कुछ शॉट्स में साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद थी, जो हमारे लिए फियर फैक्टर शूट करती है, बैंकॉक की टीम भी थी और मेरी खुद की टीम भी थी, तो हम सभी क्लाइमैक्स के लिए एक साथ आए. मुझे लगता है कि जब बच्चे सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स देखेंगे, तो उन्हें एक शानदार अनुभव मिलेगा. मैं इस पर बहुत गर्व महसूस करता हूं, यह बहुत अच्छा बनकर तैयार हुआ है.” सिंघम अगेन के साथ, रोहित शेट्टी एक बार फिर सिनेमा में एक भव्य और रोमांचक अनुभव पेश करेंगे, जो अपने स्केल, एक्शन और कहानी के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.
आपको बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है और सिंघम रिटर्न्स का सीधा सीक्वल है. सिंघम अगेन फिल्म दिवाली 1 नवंबर को रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है. वहीं अजय देवगन की इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होने वाली है. इस दिवाली यह दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं