सिंघम अगेन साल 2024 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिल रहा है. वहीं 9 स्टार्स वाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का बजट 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसे कमाना अभी 7 दिनों के कलेक्शन के साथ मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि इन 9 स्टार्स ने कितनी फीस ली है, जिसके चलते यह महंगी फिल्म बन गई है. हम आपको बताते हैं...
सिंघम अगेन में एसीपी सत्या बाली की भूमिका निभा रहे टाइगर श्रॉफ को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं अर्जुन कपूर, जो विलेन लंका के रोल में नजर आ रहे हैं उन्होंने 6 करोड़ रुपए फीस ली है. जबकि दीपिका पादुकोण, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में यह फिल्म शूट की है, उन्होंने शक्ति शेट्टी के किरदार के लिए 6 करोड़ की रकम वसूली है.
सिंबा के रोल में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में एंट्री करने वाले रणवीर सिंह ने सिंघम अगेन के लिए 10 करोड़ की रकम वसूली है, जो कि बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनि का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर को मिली रकम जितनी है.
डीसीपी वीर सूर्यवंशी के साथ कॉप यूनिवर्स में आने वाले अक्षय कुमार सिंघम अगेन के लिए 20 करोड़ की रकम वसूली है. जबकि उनका सिर्फ एक स्पेशल कैमियो है. अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए लिए हैं. वहीं सलमान खान ने फिल्म में फ्री में कैमियो किया है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वीकडेज पर सिंघम अगेन का आंकड़ा गिरता हुआ नजर आ रहा है. इसके चलते 173 करोड़ की कमाई भारत में फिल्म कर पाई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ के पास पहुंचा है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 से 375 करोड़ का है. इसके चलते दूसरे वीकेंड का इंतजार करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं