Singham Again First Weekend Box Office Collection: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर की सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी. लेकिन जैसे जैसे दिन निकलते जा रहे हैं फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. इसी बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूज है कि इस मल्टी स्टारर फिल्म ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद वीकडेज में फिल्म कितनी कमाई करती है यह देखना दिलचस्प होगा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई हासिल की है. दूसरे दिन यह आंकड़ा 42.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कमाई गिरकर 35 करोड़ पर जा पहुंची है. इसके बाद 121 करोड़ फिल्म ने भारत में अपने नाम कमाई की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 150 करोड़ पार का हो गया है. हालांकि जिस तरह वीकेंड पर कलेक्शन का आंकड़ा गिर रहा है. उस तरह वीकडेज पर कम उम्मीद है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकडा़ वीकडेज में पार कर पाएगी.
गौरतलब है कि सिंघम रिटर्न्स का ओपनिंग डे कलेक्शन 2014 में 32.09 करोड़ रुपये था. यह रोहित शेट्टी की भी सबसे बड़ी ओपनर है. हालांकि यह 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए स्त्री 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ सकी. हालांकि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया को ओपनिंग के मामले में सिंघम ने पीछे छोड़ दिया है. बजट की बात करें तो सिंघम अगेन 350 करोड़ के बजट की फिल्म बताई जा रही है, जिसके चलते आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं