रणबीर सिंह (Ranveer Singh) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस (Simmba Box Office Collection Day 10) पर झंडे गाड़ते दिखाई दे रही है. 'सिम्बा (Simmba)' पहले हफ्ते में ही सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी. फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में पंसद की जा रही है बल्कि इसका जलवा पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है.फिल्म 'सिम्बा (Simmba)' की कमाई का आंकड़ा एक करोड़ डॉलर को पार चुका है.'सिम्बा' रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आठवीं फिल्म है जिसकी कमाई 100 करोड़ क्रॉस करने में कामयाब हुई है. वीकेंड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.
'सिम्बा (Simmba)' के 10वें दिन का कलेक्शन (Simmba Box Office Collection Day 10) जारी करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा बॉक्स ऑफिर पर सिम्बा (Simmba) का कब्जा बरकरार, दूसरे शनिवार भी फिल्म के दर्शकों में उछाल देखने को मिला. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म की कमाई 9.02 करोड़ व शनिवार को 13.32 करोड़ के साथ, भारत में अब तक कुल कमाई 173.15 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
#Simmba is ruling the BO... Witnesses superb growth on second Sat... Expected to collect bigger numbers today... Will emerge Ranveer's second highest grosser today, surpassing #BajiraoMastani... [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr. Total: ₹ 173.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2019
शाहरुख खान की 'जीरो' का बुरा हश्र, भोजपुरी गाने पर नाचते दिखे बउआ सिंह.. देखें Video
हालांकि सिम्बा (Simmba) का मुकाबला करने के लिए पर्दे पर कोई बड़ी फिल्म मौजूद नहीं है. ओवरसीज में भी फिल्म की कमाई सफलता की नई इबारत लिख रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म एक करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार करने में सफल रही. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की अच्छी कमाई के साथ ओवरसीज में फिल्म की कमाई 68.76 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
#Simmba nears $ 10 million mark in international markets...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2019
[Week 2]
Fri $ 683k
Sat $ 793k
Total: $ 9.884 million [₹ 68.76 cr]#Overseas
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं