
कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में 59 साल के सलमान खान ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखेंगे, जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया कि सलमान ने इस फिल्म के लिए बड़ी रकम ली है. आइए जानते हैं कि सलमान और बाकी सितारों ने फिल्म सिंकदर के लिए कितने रुपये फीस चार्ज की है.
फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में नजर आएंगी. खबर है कि वो सलमान के साथ रोमांस करती दिखेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं, जो सलमान की फीस के मुकाबले बहुत कम है.
बाहुबली और बाहुबली 2 में कटप्पा का शानदार रोल निभाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं.
बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह भी सिकंदर का हिस्सा हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं.
सलमान खान इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं और उन्होंने इसके लिए मोटी फीस चार्ज की है. खबरों के अनुसार, सलमान को सिकंदर के लिए 120 करोड़ रुपये मिले हैं.
गोलमाल, ढोल और 3 इडियट्स जैसी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर शर्मन जोशी भी इस फिल्म में नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 75 लाख रुपये दिए गए हैं.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी सिकंदर का हिस्सा हैं. खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं, जो रश्मिका और सलमान से कम, लेकिन बाकी सितारों से ज्यादा है.
प्रतीक बब्बर इन दिनों अपने पिता राज बब्बर के साथ मनमुटाव की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं