विज्ञापन

सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? क्या बजट वसूल पाई सलमान खान की फिल्म? पढ़ें सारे सवालों के जवाब

सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? क्या बजट वसूल पाई सलमान खान की फिल्म? सलमान खान की सिकंदर से जुड़े सारे सवालों के जवाब.

सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? क्या बजट वसूल पाई सलमान खान की फिल्म? पढ़ें सारे सवालों के जवाब
सलमान खान की सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप?
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर हिट हुआ या फ्लॉप? हर किसी के जेहन में यही सवाल है. लेकिन सलमान खान की सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर करारा झटका लग चुका है. ए.आर. मुरुगादौस के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में थीं. लेकिन फिल्म ना तो दर्शकों के दिलों में आई और ना ही दिमाग में. 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. इस तरह सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के बाद यह उनकी दूसरी फ्लॉप फिल्म है.

सिकंदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 200.93 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट को भी पार नहीं कर सकी. घरेलू बाजार में फिल्म ने 109 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो सलमान खान की स्टार पावर और फिल्म के प्रचार को देखते हुए निराशाजनक है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, जहां कुछ ने सलमान की एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की, तो कई ने इसे बोरिंग बताया. आईएमडीबी पर इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया है.

सलमान खान की फिल्में लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रह रही हैं. कमजोर कहानी और निर्देशन के साथ औसत एक्टिंग उनके गले की फांस बनती जा रही है. सलमान खान की अगली फिल्म संजय दत्त के साथ हो सकती है जो एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म का नाम गंगा राम बताया जा रहा है. इसके अलावा किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 बनाने की भी तैयारी में हैं. देखना यह है कि भाईजान को अगली हिट फिल्म कब मिलती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com