
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिकंदर का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसपर सलमान खान ने फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. रिलीज के चार दिन पहले सिकंदर का पहला रिव्यू सामने आ गया है. जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है. यह पहला रिव्यू किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने किया है. उन्होंने आमिर खान को बताया है कि उनके बेटे की सिकंदर कैसी फिल्म है.
दरअसल आमिर खान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में खास सेशन रखा, जिसमें सलमान खान के पिता सलीम खान ने जवाब दिए. सिकंदर फिल्म कैसी है ? आमिर खान के इस सवाल पर सलीम खान ने कहा, 'हां मैंने देखी, इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग बेस्ट है. बहुत ही जबरदस्त मूवी है, बार-बार लगता है के इस के बाद क्या होगा, इसके बाद क्या होगा इसके बाद क्या होता कैसे होता वाली चीजें देखने को मिलती हैं.' इसके अलावा आमिर खान ने सलमान खान और सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस से भी ढेर सारी बातें की.
#SalimKhan Review On #Sikandar Movie.#AamirKhan Discuss #Sikandar Movie With #SalmanKhan's Father #SalimKhan.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 27, 2025
" #SalimKhan Give Thumbs up to #Sikandar Movie, Buhut Hi Zabbardast Movie Hai, Baar Baar Lagta Hai Ke Iss Ke Baad Kaya Hoga, Iske Baad Kaya Hoga " 🔥 pic.twitter.com/JSpwfddzZv
आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी अहम रोल में नजर आए थे. जबकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी लीड एक्ट्रेस के साथ 31 साल के उम्र के फासले पर कहा, ‘‘वे कहते हैं कि नायिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है. अगर नायिका को कोई समस्या नहीं है या नायिका के पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्या समस्या है? ' वहीं सलमान (59) ने रश्मिका (28) की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘पुष्पा' फिल्म की इन स्टार के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हैं, रश्मिका ने कहा कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए बड़ा अवसर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं