यह तस्वीर श्रुति सेठ ने ट्विटर पर पोस्ट की है
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने एक खबर का हवाला देते हुए सरकारी खर्चे पर एक ट्वीट करके सवालिया निशाने खड़े कर दिए हैं। इस खबर के मुताबिक, योग दिवस पर सरकार ने एसएमएस करने में 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
यह पहली बार नहीं है कि 37 साल की श्रुति सेठ ने पीएम मोदी सरकार की ट्विटर पर आलोचना की हो। दो माह पहले उन्होंने पीएम मोदी से 'सिर्फ एक तस्वीर से अधिक' होने के लिए कहा था। उन्होंने यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी के #SelfieWithDaughter कैंपेन के दौरान दी थी। इसी संदर्भ में किए गए एक ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था जिसके लिए उन्होंने बाद में एनडीटीवी से कहा भी था कि ट्वीट डिलीट करने पर उन्हें अफसोस है। लेकिन जो वह कह रही हैं उस पर अडिग हैं। उन्होंने तब एनडीटीवी से कहा था कि वे बददिमाग चिल्लाहटों के चलते अपना नजरिया रखना बंद नहीं कर देंगी।
उन्होंने कहा था कि परिवार के कंसर्न के बावजूद वह अपने लिए कानूनी या पुलिस सुरक्षा के बारे में नहीं सोच रही हैं। श्रुति ने कहा था, 'पुलिस के पास और भी कई जरूरी काम हैं और मैं अब बड़ी हो गई हूं। ऐसे कुछ लोगों को खुद ही हैंडल कर सकती हूं।'
फना जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं और टीवी शोज़ का जाना पहचाना चेहरा हैं श्रुति।
The priorities of government spending. Nice! I really want to hear how this will be justified/defended. https://t.co/FnUoDibajV
— Shruti Seth (@SethShruti) August 5, 2015
एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकारी विज्ञापन में काम करने के लिए ऑफर आया तो भी वह इनमें काम नहीं करेंगी।यह पहली बार नहीं है कि 37 साल की श्रुति सेठ ने पीएम मोदी सरकार की ट्विटर पर आलोचना की हो। दो माह पहले उन्होंने पीएम मोदी से 'सिर्फ एक तस्वीर से अधिक' होने के लिए कहा था। उन्होंने यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी के #SelfieWithDaughter कैंपेन के दौरान दी थी। इसी संदर्भ में किए गए एक ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था जिसके लिए उन्होंने बाद में एनडीटीवी से कहा भी था कि ट्वीट डिलीट करने पर उन्हें अफसोस है। लेकिन जो वह कह रही हैं उस पर अडिग हैं। उन्होंने तब एनडीटीवी से कहा था कि वे बददिमाग चिल्लाहटों के चलते अपना नजरिया रखना बंद नहीं कर देंगी।
उन्होंने कहा था कि परिवार के कंसर्न के बावजूद वह अपने लिए कानूनी या पुलिस सुरक्षा के बारे में नहीं सोच रही हैं। श्रुति ने कहा था, 'पुलिस के पास और भी कई जरूरी काम हैं और मैं अब बड़ी हो गई हूं। ऐसे कुछ लोगों को खुद ही हैंडल कर सकती हूं।'
फना जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं और टीवी शोज़ का जाना पहचाना चेहरा हैं श्रुति।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रुति सेठ, बॉलिवुड, योग दिवस, पीएम मोदी, हिन्दी समाचार, Shruti Seth, Bollywood, Yoga Day, PMModi, Hindi News, Twitter, ट्विटर