विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2025

श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे मैं सिंगल हूं ?

श्रद्धा कपूर अपने फोन के वॉलपेपर को लेकर सुर्खियों में हैं. जानना चाहते हैं वॉलपेपर पर किसकी फोटो लगाकर घूमती है ये 'स्त्री' ?

श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे मैं सिंगल हूं ?
श्रद्धा कपूर के फोन के वॉलपेपर पर किसकी फोटो ?
Social Media
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर के बहुत सारे फैन्स हैं. यह कहने की जरूरत नहीं है कि फैन्स उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में और ज्याजा जानने के लिए एक्साइटेड हैं. पिछले कुछ समय से यह अफवाह है कि स्त्री एक्ट्रेस स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है जिससे फैन्स और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. श्रद्धा को आज (13 जनवरी) सुबह पैपराजी ने देखा लेकिन जिस चीज ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा वह था उनके फोन का वॉलपेपर. उन्होंने कैज़ुअल बेबी पिंक हुडी और ब्लू जेगिंग पहन रखी थी. जैसे ही वे कार की तरफ बढ़ीं, उनके फोन का वॉलपेपर कैमरे के फोकस में आ गया. यह श्रद्धा और एक कथित बॉयफ्रेंड की तस्वीर थी.

तेज नजर वाले फैन्स ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और जल्द ही स्क्रीनशॉट को एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, "वाह श्रद्धा...प्यार किया तो डरना क्या". किसी ने कमेंट सेक्शन में पूछा, "वह कौन है". इस पर दूसरे फैन ने जवाब दिया, "राहुल मोदी".

पिछले दिसंबर में श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में राहुल मोदी को टैग करते हुए एक वड़ा पाव की तस्वीर भी शेयर की थी और लिखा था, "मैं हमेशा आपको वड़ा पाव खाने के लिए मजबूर करती रहूंगी."

वर्कफ्रंट पर बात करें तो श्रद्धा कपूर की 2024 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर रही. इसने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ रुपये और भारत में करीब 564 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 2024 की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म थी, जिसने बॉक्स-ऑफ़िस पर बेहतरीन कमाई की. हाल ही में मैडॉक ने हॉरर-कॉमेडी जगत में अपनी अगली फिल्मों की अनाउंसमेंट की. श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों की खुशी के लिए, स्त्री 3 13 अगस्त, 2027 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com