विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

इंडिया नहीं बल्कि इस देश में शुरू हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग

महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार सुबह 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग खातिर थाईलैंड के लिए उड़ान भरी. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इंडिया नहीं बल्कि इस देश में शुरू हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार सुबह 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग खातिर थाईलैंड के लिए उड़ान भरी. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अभिनेता के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, उन्होंने थाईलैंड के लिए उड़ान भरी है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' वर्ष 2018 की दिवाली पर रिलीज होगी. प्रमुख भूमिकाओं में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना जैसे सितारे हैं. इससे पहले फिल्म का शेड्यूल यूरोप का माल्टा था.
पढ़ें: 75 की उम्र में बरकरार अमिताभ बच्चन का मैजिक: इनके आगे शाहरुख-सलमान, आमिर-अक्षय सब फेल

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. वह इससे पहले कैटरीना और आमिर अभिनीत फिल्म 'धूम 3' का निर्देशन कर चुके हैं. यह वर्ष 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' का रूपांतरण है.

VIDEO: स्वच्छ इंडिया अभियान में अमिताभ बच्चन 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com