विज्ञापन

शोले अगर 2024 में होती रिलीज तो टूट जाते बाहुबली, केजीएफ और आरआरआर के रिकॉर्ड, जानें बजट और कलेक्शन

शोले हिंदी सिनेमा के पन्नों में दर्ज ऐसी फिल्म है जिसका चंद सेकंड का किरदार भी उतना ही पॉपुलर है, जितना बड़े सितारे. जानिए अगर शोले 2024 में रिलीज होती तो कितना कलेक्शन करती.

शोले अगर 2024 में होती रिलीज तो टूट जाते बाहुबली, केजीएफ और आरआरआर के रिकॉर्ड, जानें बजट और कलेक्शन
जानें शोले का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के इतिहास की जब भी बात होगी. एक फिल्म का नाम हमेशा लिया जाना लाजमी होगा. ये फिल्म है शोले. जिसकी पॉपुलेरिटी के क्या कहने. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब भी सुपर डुपर हिट थी. और, बहुत सालों बाद इसे रीरिलीज किया गया. तब भी फिल्म को नई जनरेशन ने उतना ही पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारे थे. पर, दिलचस्प बात ये थी कि बड़े सितारों का नाम भी छोटे छोटे किरदारों को ओवर शेडो नहीं कर सका. शोले हिंदी सिनेमा के पन्नों में दर्ज ऐसी फिल्म है जिसका चंद सेकंड का किरदार भी उतना ही पॉपुलर है, जितना बड़े सितारे.

साल 1975 में शोले मूवी पर्दे पर रिलीज हुई. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया. फिल्म एक तरह से भरपूर मसाला फिल्म थी. जिस में एक्शन, इमोशन, रोमांस और कॉमडी के साथ साथ ट्रेजेडी का भी तड़का था. फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि लंबे समय तक इस के कई शोज हाउसफुल गए. उस दौर में बड़े सितारों वाली ये फिल्म महज 3 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई थी. और, कमाई के मामले में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. विकीपीडिया के मुताबिक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रु. कमाए थे. अगर इस कमाई को 2024 के संदर्भ में देखें तो कलेक्शन 3193 करोड़ रुपये पर जाता है. यानी इस फिल्म के आगे बाहबुली, केजीएफ 2 और आरआरआर भी फेल हो जातीं. 

Top 20 most successful movies (inflation-adjusted box office collection in crores)
byu/Adventurous_Lab_ inbollywood

 इस फिल्म को साल 2014 में फिर से रिलीज किया गया था. करीब दस साल पहले फिल्म 3 डी फॉर्मेट में रिलीज हुई थी. तब  भी दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया. शोले मूवी के फैन्स ने दोबारा पर्दे पर फिल्म का मजा लिया और नई पीढ़ी ने भी इस मसाला फिल्म को भरपूर एंजॉय किया. 1975 में रिलीज हुई मूवी के डायलोग्स आज भी सबसे फेवरेट मीम मटेरियल हैं. खासतौर से फिल्म के वन लाइनर्स मीमर्स के फेवरेट हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com